ग्राम सियारपाली और भोजपल्ली में चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई, 18 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार……
● ग्राम सियारपाली और भोजपल्ली में चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई, 18 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार……
19 मार्च, रायगढ़ । अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में कल दिनांक 18.03.2024 को थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सियारपाली और ग्राम भोजपल्ली में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया जिसमें ग्राम सियारपाली में आरोपी - गौतम चौहान पिता सौकीलाल चौहान उम्र 43 वर्ष साकिन सियारपाली पोस्ट लोईंग थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को पकड़ा गया जिसके कब्जे से करीब 08 लीटर महुआ शराब (कीमती ₹800) जप्त किया गया है तथा ग्राम भोजपल्ली में हरीशचंद्र खडिया के बाड़ी पर आरोपी हरीशचंद्र खड़िया पिता सौकीलाल उम्र 42 वर्ष निवासी भोजपल्ली थाना चक्रधरनगर को शराब बिक्री करते पकड़ा गया जिससे 10 लीटर महुआ शराब और शराब की बिक्री रकम ₹450 की जप्त की गई है । दोनों आरोपियों से *कुल 18 लीटर महुआ शराब* की जप्ती कर आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव के नतेृत्व में शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रवि किशोर साय, श्याम देव साहू, आरक्षक अभय यादव, चद्र कुमार बंजारे, शांति कुमार मिरी, नंद कुमार पैंकरा, महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे ।