जागरूकता : प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल ने स्कूली बच्चों का करियर काउंसलिंग कर दिया अपराधों से बचाव की जानकारी…..
● जागरूकता : प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल ने स्कूली बच्चों का करियर काउंसलिंग कर दिया अपराधों से बचाव की जानकारी…..
20 मार्च, रायगढ़ । प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल द्वारा आज दिनांक 20.03.2024 को पुलिस चौकी जोबी अंतर्गत शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय खम्हार जाकर स्कूली छात्राओं का करियर काउंसलिंग किया गया तथा छात्राओं को वर्तमान में हो रहे साइबर ठगी के संबंध में जानकारी देकर सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने कहा गया । छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी देकर “अभिव्यक्ति ऐप” के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल ने छात्राओं को विपत्ति के समय आत्मरक्षा के तरीके बताये और पुलिस सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर डॉयल 112 की जानकारी दिया गया । प्रशिक्षु आईपीएस के साथ चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे एवं हमराह स्टाफ भी मौजूद थे ।