ग्राम गोढी में 13 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, तमनार पुलिस की शराब रेड कार्यवाही……
● ग्राम गोढी में 13 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, तमनार पुलिस की शराब रेड कार्यवाही……
21 मार्च, रायगढ़ । आज दिनांक 21/03/2024 को ग्राम गोढी, आमाघाट, झिंगोल की ओर अपराध विवेचना, शिकायत जांच के लिए रवाना हुए तमनार थाने के स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम गोढी आंगनबाड़ी के पास *संजय सिंह सिदार पिता स्वर्गीय निलबोध सिंह सिदार उम्र 43 साल निवासी गोढी, थाना तमनार* को थैले में पांच लीटर की जरकिन एवं एक-एक लीटर वाले पानी बोतल एवं कोल्ड ड्रिंक बॉटल में महुआ शराब लेकर जाते पकड़े । संजय सिंह सिदार महुआ शराब अवैध बिक्री के लिए लेकर जाना बताया जिसके पास से कुल 13 लीटर महुआ शराब विधिवत जप्त किया गया है । आरोपी संजय सिंह के कृत्य पर थाना तमनार में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक भीष्मदेव सागर, पुष्पेंद्र सिदार, पुरुषोत्तम सिंह सिदार शामिल थे ।