डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी की 124 वीं जयंती पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उनके आदर्शों एवम मूल्यों को मौजूदा राजनीति के लिए प्रासंगिक बताया ..
रायगढ़। सामाजिक न्याय के पुरोधा माने जाने वाले, स्वतंत्रता सेनानी, प्रसिद्ध समाजवादी विचारक,चिंतक, डॉ॰ राम मनोहर लोहिया जी की 124 वी जयंती पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी ने उनके आदर्शो एवम मूल्यों को मौजूदा राजनीति के लिए प्रासंगिक बताया। रायगढ़ विधायक ओपी ने कहा समता मूलक समाज निर्माण हेतु लोहिया जी का समर्पण एवम योगदान सदैव स्मरणीय और प्रेरणादाई रहेगा। उनकी समाजवादी विचारधारा जन सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों तक प्रेरित करती रहेगी। जाति आधारित व्यवस्था और सामाजिक असमानता के धुर विरोधी रहे लोहिया जी का जीवन पिछड़े वर्गों, महिलाओं और दलितों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। समतामूलक समाज निर्माण हेतु उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है।ओजस्वी वक्ता रहे डॉ. राममनोहर लोहिया जी ने समाज से भेदभाव मिटाने एवं समानता स्थापित करने के लिए जो महान कार्य किये हैं उन्हें विस्मृत नही किया जा सकता। ओपी चौधरी ने सामाजिक सशक्तिकरण और सेवा भाव से जुड़े लोहिया जी के विचारो को प्रेरित करने वाला बताया। देश की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के बाद लोहिया जी आजाद भारत की राजनीति के मजबूत आधार स्तंभ बने । प्रखर समाजवादी विचारों के लिए लोहिया जी सदैव स्मरणीय रहेंगे। राजनीतिक शुचिता व पारदर्शिता के समर्थक डाॅ. राममनोहर लोहिया जी ने अपने सिद्धांत व आदर्श के जरिए सामाजिक सशक्तिकरण के एक नए युग का सूत्रपात किया। समाज व राष्ट्र के उत्थान में लोहिया जी के योगदान को अविस्मरणीय बता वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 124 वी जयंती पर कोटिशः नमन करते हुए कहा लोहिया जी के विचार राजनीति में मुझे सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।