कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जिलेवासियों को दी होली की शुभकामनाएं
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने जिलेवासियों को दी होली की शुभकामनाएं
सुरक्षित ढंग से होली खेलने की अपील की
आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखने की बात कही
रायगढ़, 24 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने सभी जिलेवासियों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। कलेक्टर श्री गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है। यह रंगों, खुशियों और मेल मिलाप का त्यौहार है। उन्होंने सभी लोगों से सौहाद्रपूर्ण और सुरक्षित ढंग से आपसी भाई-चारे के साथ मिलजुल कर होली मनाने की अपील की है। साथ ही कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, उसका भी विशेष ध्यान रखें।