अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर तमनार पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई…..
● अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर तमनार पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई…..
● ग्राम कोलम और कसडोल में तमनार पुलिस ने दो आरोपियों से जप्त किया 33 लीटर अवैध महुआ शराब…..
24 मार्च रायगढ़ । होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर थाना क्षेत्र के गांव में मुखबीरों एवं प्रमुख व्यक्तियों को अपना मोबाइल नंबर साझा कर अवैध शराब बिक्री, भंडारण की सूचना देने प्रेरित किया गया है । इसी क्रम में थाना प्रभारी को मिली मुखबीर सूचना पर आज तमनार पुलिस ने ग्राम कसडोल और कोलम में शराब रेड कार्यवाही किया गया है जिसमें आरोपी (1) कार्तिक राम अगरिया पिता स्व. बुडूराम अगरिया उम्र 52 वर्ष साकिन कसडोल थाना तमनार से 25 लीटर कीमती 5,000 रूपये एवं शराब बनाने का पात्र तथा आरोपी (2) कमलेश कुमार उरांव पिता दिलीप कुमार उरांव उम्र 21 वर्ष सा. कोलम भगवती नगर थाना तमनार जिला रायगढ से 08 लीटर महुआ शराब किमती 1600 रूपये एवं बिक्री रकम 100 रूपये तथा शराब बनाने का पात्र एक नग सिल्वर की डेकची पाईप लगा जप्त किया गया है । दोनों कार्रवाई में आरोपियों से 33 लीटर महुआ शराब की जप्ती कर आरोपियेां पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक उषा रानी तिर्की, भीष्म देव सागर, अमरदीप एक्का और सनत कंवर शामिल थे ।