कोतरारोड़ पुलिस ने बाइक पर शराब परिवहन कर रहे युवक से 25 लीटर महुआ शराब की जप्त….
● कोतरारोड़ पुलिस ने बाइक पर शराब परिवहन कर रहे युवक से 25 लीटर महुआ शराब की जप्त….
25 मार्च, रायगढ़ । आज होली पर कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु थाना कोतरारोड़ से लगाये गये पेट्रोलिंग-2 पर प्रधान आरक्षक करूणेश राय के हमराह स्टाफ अपने क्षेत्र में ग्राम भ्रमण पर थ, इसी दरम्यान मुखबीर सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा ग्राम जामपाली मेन रोड़ पर मोटर सायकल HF डिलक्स लाल काला रंग पर अवैध बिक्री के लिये महुआ शराब ला रहे युवक को पकड़ा, आरोपित युवक अपना नाम- यारा सुरेश पिता यारा वेनकन्ना उम्र 31 वर्ष निवासी HN 00 कटंगगुर मण्डल भोले पल्ली नलगोंडा तेलगांना हाल मुकाम हाईस्कूल के पास ग्राम कोतरा थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ बताया जिसके कब्जे से 20 लीटर और 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकन में भरा कुल 25 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपित के कृत्य पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।