ग्राम कुंजेमुरा में तमनार पुलिस की शराब रेड कार्यवाही, 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार……
● ग्राम कुंजेमुरा में तमनार पुलिस की शराब रेड कार्यवाही, 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार……
27 मार्च, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर गांव में अवैध शराब, जुआ-सट्टा जैसे सामाजिक अपराधों पर कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर द्वारा मुखबिर सक्रिय कर सूचनाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 27/03/2024 के सुबह थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुंजेमुरा का कामिल कुजूर अपने घर के पीछे बाड़ी में बने मचान (झोपड़ी) महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थाने के स्टाफ को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । तमनार पुलिस की टीम द्वारा ग्राम कुंजेमुरा में दबिश देकर संदेही कामिल कूजूर को हिरासत में लिया जिसके कब्जे से *20 लीटर महुआ शराब* बरामद कर जप्त किया गया है । आरोपित के पास शराब बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं होने पर तमनार पुलिस द्वारा *आरोपी कामिल कुजूर पिता मनोहर कुजूर उम्र 39 साल निवासी कुंजेमुरा थाना तमनार* के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक भीष्मदेव सागर और पुष्पेंद्र सिदार शामिल थे ।