स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल का जीवन जन सेवा हेतु समर्पित रहा – वित्त मंत्री ओपी
स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल का जीवन जन सेवा हेतु समर्पित रहा – वित्त मंत्री ओपी
पुण्य तिथि पर स्मरण करते हुए श्री चौधरी ने उनके जीवन को प्रेरणा दाई बताया
रायगढ़ । 1957 से 1980 तक रायगढ़ के चार बार विधायक रहे स्व. रामकुमार अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन करते हुए विधायक रायगढ़ एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा अपने सिद्धांतो पर अड़िग रहते हुए रायगढ़ के उत्थान और जनता की सेवा के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले रामकुमार जी का जीवन सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।
1957 से 1980 तक चार बार निर्वाचित विधायक स्वर्गीय रामकुमार जी 1956 से 1969 तक जनपद सभा के चेयरमेन रहे। जिला सहकारी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अग्रवाल मध्य प्रदेश रोड कॉरपोरेशन रायपुर के अध्यक्ष भी रहे ।स्वतंत्रता आंदोलन में रियासतों के विलीनी करण हेतु 1947 में उन्हे जेल यात्रा करनी पड़ी।1989- 90 के दौरान बतौर मैत्री संघ सदस्य सोवियत रूस की यात्रा करने वाले रामकुमार जी ने केलो बांध के निर्माण हेतु लंबा संघर्ष किया । दशकों पूर्व देखे गए केलो बांध के सपने को जभाजपा की सरकार ने पूरा किया। आदिवासी दलितो को मुख्य धारा से जोड़ने वे आजीवन प्रयासरत रहे। जीवन पर्यंत जोर जुल्म के खिलाफ आम जनता के संघर्ष की आवाज बने रामकुमार जी रायगढ़ जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के संस्थापक रहे। किसानो मजदूरो छात्रों के हित के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले स्वर्गीय रामकुमार स्कूलों कॉलेजों की स्थापना के जरिए शिक्षा के प्रयास हेतु सतत प्रयत्नशील रहे। जिले की राजनीति में जन नायक के रूप में स्थापित रामकुमार जी ने जनसेवा का अनोखा मिथक स्थापित किया है।