सुरक्षा : सड़क हादसों में कमी लाने थाना प्रभारी धरमजयगढ़ ने वाहन चालकों की ली बैठक, माल वाहक वाहनों पर यात्री ढुलाई ना करने की दी समझाइश…..
● सुरक्षा : सड़क हादसों में कमी लाने थाना प्रभारी धरमजयगढ़ ने वाहन चालकों की ली बैठक, माल वाहक वाहनों पर यात्री ढुलाई ना करने की दी समझाइश…..
29 मार्च रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस द्वारा सड़क हादसों में कमी लाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में पिकअप, ट्रैक्टर से लोग यात्रा करते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिसे लेकर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम द्वारा कल 28 मार्च को स्थानीय ऑटो चालक एवं पिकअप वाहन चालकों के साथ थाने में मीटिंग लिया गया । पिकअप वाहन तथा छोटा हाथी वाहन के चालकों को वाहनों का उपयोग यात्री वाहन के रूप में नहीं करने तथा ऑटो चालकों को क्षमता से अधिक यात्री ना बिठाने और यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई और चेतावनी दिया गया कि यदि माल वाहक वाहनों पर ग्रामीणों को ढुलाई करते पाये गये तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया जायेगा । साथ ही वाहन चालक के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जावेगी।