ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर धरमजयगढ़ पुलिस की कार्रवाई…..दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग के मैच में सट्टा नोट कर रहे युवक पर कार्यवाही कर भेजा जेल….
● ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर धरमजयगढ़ पुलिस की कार्रवाई…..
● दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग के मैच में सट्टा नोट कर रहे युवक पर कार्यवाही कर भेजा जेल….
● रेड कार्रवाई में आरोपी से ₹5,000 नगद और 2 मोबाइल जप्त…..
01 अप्रैल 2024 । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना/चौकी प्रभारी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही के लिये मुखबिर सक्रिय किये गए हैं । इसी क्रम में कल दिनांक 31/03/2024 के देर रात्रि करीब 11:00 बजे थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को उनके मुखबिर से सूचना मिली कि अटल आवास ऊपर पारा में रहने वाला राहुल शर्मा आईपीएल के दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग के लाइव मैच पर सट्टा लगाने वालों से मोबाइल पर जुड़ कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट कर रहा है । तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ अटल आवास ऊपर पारा जाकर रेड कार्यवाही किया गया । *आरोपी राहुल शर्मा पिता शिव कुमार शर्मा उम्र 24 साल अटल आवास ऊपर पारा थाना धरमजयगढ़* को मौके पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से एक एंड्राइड रियलमी X और एक रियलमी X7 मोबाइल फोन तथा नगदी रकम ₹5,000 जप्त किया गया है । सट्टा रेड कार्रवाई में आरोपित से कुल ₹45,000 की मशरूका की जप्ती कर आरोपी के कृत्य पर थाना धरमजयगढ़ में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक पर पेश किया गया जहां आरोपी के विरुद्ध जेल वारंट जारी होने पर पुलिस टीम आरोपी को जेल दाखिल करने रवाना हुई है । कार्रवाई में धरमजयगढ़ टी.आई. कमला पुसाम ठाकुर, आरक्षक विनय तिवारी, कमलेश्वर सिंह राठिया, ललित राठिया, विद्यानंद राठिया, बीरबल टोप्पो तथा महिला आरक्षक संगीता शामिल थी ।