Uncategorized
ग्राम सेमरा में 06 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुसौर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई…..
● ग्राम सेमरा में 06 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुसौर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई…..
01 अप्रैल रायगढ़ । अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में आज दिनांक 01/04/2024 को पुसौर पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम सेमरा के फुल साय चौहान को गांव के सार्वजनिक मंच के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखे 2-2 लीटर वाले प्लास्टिक बोतल में रखा हुआ 06 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । आरोपी फुलसाय चौहान पिता मनैजर चौहान उम्र 50 साल साकिन सेमरा थाना पुसौर जिला रायगढ़ के विरूद्ध थाना पुसौर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे के हमराह शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल और आरक्षक ओशनिक विश्वाल शामिल थे ।