डायल 112 वाहन में गुंजी किल्कारी
डायल 112 वाहन में गुंजी किल्कारी –
रायगढ़ । दिनांक 01.04.2024 की सुबह समय लगभग 04ः30 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला रायगढ़ थाना तमनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम सालयारी में एक महिला सावित्रि मांझी पति धानशाय मांझी को प्रसव पीड़ा हो रही है, जिसे अस्पताल ले जाने हेतु कोई साधन नहीं मिल रहा है। डायल 112 टीम ने प्रसव पीड़ित महिला को परिजनों के साथ डायल 112 वाहन में बैठाकर अस्पताल हेतु रवाना हुए परन्तु अस्पताल पहुँचने से पहले रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से परिजनों के कहने पर डायल 112 वाहन को रोका गया। पीड़िता के महिला परिजन के द्वारा डायल 112 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव करवाया गया। प्रसव उपरान्त डायल 112 टीम द्वारा पीड़िता सावित्रि मांझी व नवजात शिशु को उचित उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार पहुँचाया। इस प्रकार प्रसव पीड़ित महिला को तत्काल चिकित्सा सहायता पहुॅचाकर डायल 112 टीम ने सराहनीय कार्य किया। पुलिस अधीक्षक (डायल 112) हेम सागर सिदार ने उक्त डायल 112 टीम के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।