विष्णु-ओपी की जोड़ी के जरिए मोदी की हर गारंटी पूरी होती देख कांग्रेस बौखलाई – प्रवीण द्विवेदी
विष्णु-ओपी की जोड़ी के जरिए मोदी की हर गारंटी पूरी होती देख कांग्रेस बौखलाई:- प्रवीण द्विवेदी
शराब का सेवन कर प्रचार करने वाले पार्टी के जन प्रतिनिधियों से कांग्रेस महामंत्री पहले पूछे सवाल :- प्रवीण द्विवेदी
वित्त मंत्री ओपी से सवाल पूछने पर भाजयुमो महामंत्री प्रवीण द्विवेदी का पलटवार
रायगढ़ :-शराब आप को बर्बाद कर देगी यह पुरानी कहावत कांग्रेस सरकार व उनकी पार्टी के जन प्रतिनिधि पर चरितार्थ बैठती है।कांग्रेस महामंत्री राकेश पांडेय द्वारा सूबे के मंत्री ओपी चौधरी से सवाल पूछे जाने पर भाजयुमो महामंत्री प्रवीण द्विवेदी ने मोर्चा संभालते हुए कहा रायगढ़ की जनता विधान सभा चुनाव के दौरान सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन कर चुनाव प्रचार करने वाले जन प्रतिनिधि के प्रसंगों को आज तक नही भूली है। शराब घोटाले से भूपेश सरकार का दामन दागदार हुआ है। गंगा जल की कसम उठाकर घर घर शराब बंदी का वादा करने वाली भूपेश सरकार ने शराब बंदी की बजाय घर घर शराब पहुंचाने की आड़ में करोड़ों का घोटाला किया और रिश्वत खाई जिसकी जांच जारी है। कांग्रेस नेता राकेश पांडेय को याददाश्त दुरुस्त करने की सलाह देते हुए कहा युवा भाजपा नेता प्रवीण ने कहा रायगढ़ की जनता ने आप चौधरी पर जिस आशा विश्वास के साथ भरोसा जताया है उन्होंने 100 दिनो के अंदर ही जनता को उम्मीदों को पूरा कर दिखा दिया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने न केवल रायगढ़ की जनता बल्कि प्रदेश की जनता के साथ किए गए वादों को पूरा किया है इसकी सराहना पूरा प्रदेश कर रहा है। कांग्रेस को स्मरण दिलाते हुए युवा नेता प्रवीण द्विवेदी ने कहा ओपी चौधरी जी ने जितने मतो से जीत हासिल की है कांग्रेस उतने मत हासिल नही कर पाई है इसलिए विधवा विलाप कांग्रेस की मजबूरी हो सकती है। वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी के प्रयासों से 100 दिनो के अंदर नालंदा परिसर, केलो परियोजना, सपनई परियोजना, प्रयास कॉलेज, सहित ढेरो विकास कार्यों हेतु राशि स्वीकृत कर दी गई है। दुर्घटनाओं से हो रही मौतो को रोकने के लिए रिंग रोड के लिए योजना बनाने का काम शुरू हो चुका है। कांग्रेस सत्ता के दौरान पांच सालों के दौरान जिले के मंत्री रहे उमेश पटेल के साथ पांच विधायक,महापौर,एक जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कांग्रेस मुख्य मंत्री ने रायगढ़ जिले के लिए क्या किया इसका हिसाब भी कांग्रेस की ओर से देना चाहिए। कार्यकर्ता सम्मलेन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पहले 100 दिनो का रिपोर्ट कार्ड दिया है । विष्णु देव साय की सरकार ने 18 लाख गरीबों के आवास के लिए 8369 करोड़ स्वीकृत किया । 13 लाख किसानो को दो साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ की राशि दी गई। 50 लाख ग्रामीणों के लिए 4500 करोड़ रुपए दिन दयाल उपाध्याय भूमि।हीन कृषि मजदूर योजना हेतु 10 हजार रूपए सालाना महतारी वंदन हेतु 12 हजार सालाना हेतु बजट का प्रावधान किया गया है। पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए है। भाजपा की सरकार पहले जनता को हिसाब देती है । घोटाले करने में व्यस्त कांग्रेस हिसाब देने की बजाय झूठे आरोप लगाती है।कांग्रेस के पांच सालो के दौरान विकास कार्यों के हिसाब को शून्य बटे सन्नाटा बताते हुए युवा भाजपा नेता प्रवीण ने दावा करते हुए कहा रायगढ़ लोकसभा की जनता विख्यात गूंगी गुड़िया की बहन को एतिहासिक मतो से हराने का मन बना चुकी है।