छेड़खानी मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर……
● छेड़खानी मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर……
03 मार्च रायगढ़ । कल दिनांक 02/04/2024 को सिटी कोतवाली रायगढ़ की पुलिस द्वारा बालिका से छेड़खानी और उसके घरवालों से गाली गलौच अभद्रता करने वाले दो आरोपी- (1) भानू अधिकारी उर्फ अर्जुन अधिकारी पिता स्वर्गीय गणेश बहादुर उम्र 50 साल (2) विवेक चंद्रा उर्फ विक्की पिता स्वर्गीय मोहपाल चंद्रा उम्र 48 साल निवासी ढिमरापुर नया जगतपुर वार्ड क्रमांक 4 थाना कोतवाली जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । घटना को लेकर बालिका की मां द्वारा 19 दिसंबर 2023 को थाना कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध लिखित आवेदन देकर उसकी लड़की पर गंदे कमेंटस, अश्लील हरकतें और घरवालों से गाली गलौच करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी । घटना के बाद से आरोपी फरार थे जिन्हें कल मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार का रिमांड पर भेजा गया है ।