मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 35 पाव देशी प्लेन शराब जप्त, चौकी खरसिया पुलिस की कार्रवाई….
● मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 35 पाव देशी प्लेन शराब जप्त, चौकी खरसिया पुलिस की कार्रवाई….
09 अप्रैल रायगढ़ । कल दिनांक 08/04/2024 की रात्रि पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर बाईपास रोड़ राठौर चौक के पास मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर आईस्मार्ट क्र. सीजी-11-एजी-6750 के डिक्की में शराब परिवहन कर रहे *आरोपी मनोज कुमार गबेल पिता स्व.सन्तन लाल गबेल उम्र 52 वर्ष साकिन सारसकेला थाना डभरा हा. मु. भदरीचौक (फगुरम) थाना डभरा जिला सक्ती* को पकड़ा गया है । आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी शराब (6300 ml), जुमला कीमती ₹3,150 का जप्त किया गया है । आरोपी पर पुलिस चौकी खरसिया में 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । शराब रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अनंत तिवारी, आरक्षक सोमनाथ पटेल शामिल थे ।