भुवनेश्वर सदावर्ती बने छत्तीसगढ़ कोलता समाज के प्रांतीय अध्यक्ष, सामाजिक एकजुटता एवम विकास के लिए करेंगे प्रयास
भुवनेश्वर सदावर्ती बने छत्तीसगढ़ कोलता समाज के प्रांतीय अध्यक्ष
सामाजिक एकजुटता एवम विकास के लिए करेंगे प्रयास
रायगढ़ । गत 6 अप्रैल को कोलता समाज सामाजिक भवन महादेव घाट रायपुर में छत्तीसगढ़ कोलता समाज के रायपुर ,रायगढ़ और सरगुजा संभाग के चुने हुए सामाजिक प्रतिनिधियों की आमसभा बैठक बुलाई गई थी। छत्तीसगढ़ कोलता समाज के संरक्षक व्यासदेव भोई द्वारा बुलाई गई इस बैठक में शताधिक सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रही। प्रारंभिक सत्र में मां रणैश्वर रामचंडी जी की पूजा अर्चना के बाद चर्चा प्रारंभ हुई। सरगुजा संभाग से अध्यक्ष पद एवम महामंत्री पद रायपुर संभाग से तथा कोषाध्यक्ष रायगढ़ संभाग से नियुक्त किए जाने की सहमति बनी। सर्वसम्मति से श्री भुवनेश्वर सदवर्ती ग्राम केरता सरगुजा संभाग से चुने गए। उपाध्यक्ष – युधिष्ठिर भोय कल्याणपुर, सरगुजा ,जगदीश प्रधान भिखारीमाल रायगढ़ तथा नंदकिशोर भोई रायपुर चुने गए। महामंत्री विजय शंकर विशाल, बसना रायपुर ,सचिव – हरिशंकर भोय हर्राटिकरा सरगुजा ,तुलसीराम देहरी सरिया रायगढ़ तथा युगलकिशोर प्रधान हल्दी रायपुर ,कोषाध्यक्ष गोविंद देहरी रोडोपाली रायगढ़ , विधि सलाहकार– सुरेश पातर खजुरी सरगुजा ,सुभाष गुप्ता डूमरमुड़ा रायगढ़ तथा प्रफुल्ल प्रधान रायपुर , कर्मचारी सदस्य – मदन देहरी लुडेक सरगुजा ,लक्ष्मीनारायण प्रधान जकेला रायगढ़ तथा सुधीर प्रधान पिथौरा रायपुर , महिला प्रतिनिधि –सुनीता बारीक केरता सरगुजा , कलावती भोय कल्याणपुर सरगुजा तथा मीनाक्षी गुप्ता, लोइंग रायगढ़ , महिला प्रकोष्ठ – श्रीमती मंदाकिनी साहू बसना रायपुर,युवा प्रतिनिधि – क्रांति गुप्ता पुसौर रायगढ़ तथा भाग्येश साहू गढ़ फुलझर रायपुर के साथ युवा प्रकोष्ठ प्रमुख दीपक प्रधान रायपुर चुने गए हैं। छत्तीसगढ़ कोलता समाज के संरक्षक व्यासदेव भोई , रायगढ़ संभाग अध्यक्ष रत्थुलाल गुप्ता ,गिरधारी साहू रायपुर तथा रामचंद्र सा सरगुजा संभाग अध्यक्ष ने नए चुने हुए पदाधिकारियों के प्रति शुभकामना देते हुए समाज के विकास व सामाजिक गति विधियों के सफल संचालन के लिए आशा एवम विश्वास जताया है।