रामनवमी पर कोलता समाज की ओर से होगी झांकी और रामभक्तों के लिए लगाई जाएगी शरबत व पानी का स्टाल, रामचंडी सेवा समिति के गठन के साथ प्रथम बैठक में लिए गए अनेक जन हितार्थ निर्णय
रामचंडी सेवा समिति रायगढ़ का गठन व प्रथम बैठक संपन्न
रामनवमी पर कोलता समाज की ओर से होगी झांकी और रामभक्तों के लिए लगाई जाएगी शरबत व पानी का स्टाल
रायगढ़ । दिनांक 11 अप्रेल 24 दिन गुरूवार को कोलता समाज सामुदायिक भवन रायगढ़ में रामचंडी सेवा समिति रायगढ़ का गठन व प्रथम बैठक कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष रत्थु लाल गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पूर्व सैनिक रवि प्रकाश गुप्ता , उपाध्यक्ष श्री संजय भोई व प्रदीप गुप्ता, सचिव दिनेश गुप्ता, सहसचिव विष्णु पातर व सुमन प्रधान (शिक्षक) , कोषाध्यक्ष डॉ सुमित गुप्ता चुना गया l कार्यक्रम में पूर्व सैनिक रवि प्रकाश गुप्ता एव्ं सुधीर गुप्ता को समाज में विशिष्ट कार्य हेतु संभागीय अध्यक्ष रत्थु लाल गुप्ता द्वारा शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया l बैठक मे निम्न बिंदुओं पर चर्चा पश्चात आगे कार्यवाही के लिए प्रस्तावित किया गया ।
रामनवमी (17 अप्रेल 24*) को समाज द्वारा एक झांकी एव्ं रायगढ़ शहर के समस्त रामभक्तों को शरबत एव्ं पानी स्टॉल की व्यवस्था किया जायेगा l स्वास्थ शिविर एव्ं रामचंडी ब्लड बैंक जिसमें सभी वर्ग के लिए 24 घंटे रक्त सेवा हमारे समाज के युवाओं द्वारा दिया जायेगा l शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन एव्ं सहयोग के लिए कमेटी बनाई जायेगी l प्राकृतिक आपदा में रामचंडी सेवा समिति द्वारा प्रमुखता से भागीदारी रहेगी । स्वक्षता एव्ं पर्यावरण सरक्षण (वृक्षारोपण) में समिति की भागीदारी रहेगी l
रामचंडी सेवा समिति के कोषालय में दानदाताओं ने समाज के हितकार्य हेतु धनराशि सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर किया जिनमे संभागीय अध्यक्ष रत्थु लाल गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष गोबिंद देहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता, महासचिव टिका राम प्रधान, रामचंडी सेवा समिति अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता, सेवा समिति उपाध्यक्ष संजय भोई, कोषाध्यक्ष डॉ सुमित गुप्ता, सरोज गुप्ता, विष्णु पात्रे, संजय प्रधान, मुकेश गुप्ता, टंकधर प्रधान, रामेश्वर प्रसाद (रोशन प्रधान), ध्रुव कुमार प्रधान, मित्रभान गुप्ता, डॉ अश्विनी प्रधान,आशीष गुप्ता द्वारा समिति कोआर्थिक सहयोग देने की सहमति जताई। बैठक में रामचंडी सेवा समिति के कार्यकारिणी सदस्य, सरंक्षक व कोलता समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही l