हनुमान मंदिर में मनाई गई पना संक्रांति , की गई हनुमान जी की पूजन अर्चन, दोपहर में किसान जुटे मंदिर परिसर में , पुरोहित से सुनी नव पंजिका, अब खरीफ फसल की तैयारी
हनुमान मंदिर में मनाई गई पना संक्रांति , की गई हनुमान जी की पूजन अर्चन
दोपहर में किसान जुटे मंदिर परिसर में , पुरोहित से सुनी नव पंजिका, अब खरीफ फसल की तैयारी
रायगढ़ । पूर्वांचल के ग्राम महापल्ली में श्री ग्राम गुड़ी हनुमान मंदिर में पना संक्रांति मनाई गई। ग्राम गौटिया प्रमोद गुप्ता ने पुरोहित दिनेश कुमार पंडा और पुजारी चंद्रकांत दास बैरागी से हनुमान जी की विधिवत पूजन अर्चन कराया । गांव की खुशहाली ,उत्तम स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना की गई। दोपहर में मंदिर परिसर में गांव के किसान इकट्ठा हुए और अपने पंडित जितेंद्र कुमार पंडा से नव पंजिका श्रवण किया । इस वर्ष किस तरह का फसल बोई जाय , वर्षा की स्थिति कैसी होगी ,धान बोने का शुभ मुहूर्त भी देखी गई । किस किसान की नाम राशि शुभ मुहूर्त में धान बोने के लिए शुभ है ,इसकी जानकारी भी पुरोहित द्वारा सभी किसानों को बताया गया ।इस वर्ष खरीफ फसल में लाल रंग का धान बोना शुभ बताया गया। पना संक्रांति मनाने और नव पंजिका श्रवण के साथ ही किसान खरीफ फसल की खेती किसानी के लिए जुट गए हैं।