लमदाड़ का ऐतिहासिक रणेश्वर रामचंडी मंदिर जहां पहले दी जाती थी बकरे की बलि ,अब जगमगा रहे हैं आस्था के ज्योत
लमदाड़ का ऐतिहासिक रणेश्वर रामचंडी मंदिर जहां पहले दी जाती थी बकरे की बलि ,अब जगमगा रहे हैं आस्था के ज्योत
रायगढ़ । रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम लमदाड़ में ऐतिहासिक श्री श्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि यह छत्तीसगढ़ का पहला रामचंडी मंदिर है जिसे सन 1906 में तत्कालीन गांव के गोटिया द्वारा स्थापित की गई थी। उस समय यह मंदिर घांस फूस के झोपड़ी में अवस्थित था । सन 2019 में इसे गांव के कोलता समाज के अलावा आसपास के लोगों के सहयोग से भव्य मंदिर बन गया है। आप को बता दें कि उक्त मंदिर में पूर्वजों द्वारा बकरे की बलि देने की प्रथा थी जो अब खतम हो गई है।अब यहां आस्था एवम शक्ति के पवित्र ज्योत जल रही है।नव रात्रि के प्रथम दिवस से ही 45 ज्योति दीप जगमगा रहे हैं। लोगो की आस्था मां रामचंडी के प्रति दिनोदिन बढ़ती जा रही है। लोगो अब दूर दूर से मां का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं।