रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 4 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र
लोकसभा निर्वाचन-2024
रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आज 4 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र
रायगढ़, 16 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 के लिए आज 04 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म जमा किया गया है। जिनमें श्री प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय, श्री राधे श्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी, श्री रूपनारायण एक्का-बहुजन मुक्ति पार्टी एवं श्री मदन प्रसाद गोंड-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने नामांकन फार्म जमा किए। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल अपरान्ह 03 बजे तक है। 17 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने और जमा करने का कार्य बंद रहेगा। नाम निर्देशन दाखिल करने हेतु 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 03 वाहनों के प्रवेश की अनुमति है। इसी तरह रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम 05 व्यक्ति प्रवेश कर सकते हैं।