7 शवों को पोस्टमार्टम के बाद गृह ग्राम अंजोरीपाली किया गया रवाना, महानदी नाव हादसे में कल से अब तक मिले कुल 7 शव, 1 महिला अभी भी लापता, तलाश जारी
महानदी नाव हादसे में कल से अब तक मिले कुल 7 शव, 1 महिला अभी भी लापता, तलाश जारी
7 शवों को पोस्टमार्टम के बाद गृह ग्राम अंजोरीपाली किया गया रवाना
महानदी नाव हादसे में कल से अब तक कुल 7 शव निकाले जा चुके हैं। शवों के पोस्टमार्टम करवा कर उनके गृहग्राम अंजोरीपाली, खरसिया के लिए रवाना कर दिया गया है। 1 लापता की तलाश जारी है। हादसे में प्रभावित सारे लोग खरसिया ब्लॉक के ग्राम अंजोरीपाली के हैं। घटना के बाद कल राधिका निषाद का शव निकाला गया था। सर्च एवम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीमें देर रात तक घटनास्थल में लापता लोगों की तलाश करती रही। सुबह 06 बजे से फिर से खोजबीन शुरू की गई। ओडीआरएएफ और फायर इमरजेंसी और सेफ्टी की टीमें स्कूबा डाइवर्स ने सर्च ऑपरेशन के बाद सुबह 10 बजे तक 06 शव निकाल लिए । जिसमें बालक पीकू राठिया, राधिका राठिया, बालक नवीन राठिया, तेरस बाई राठिया, लक्ष्मीन राठिया, बालक कुणाल राठिया सहित कुल 3 महिलाओं और 3 बच्चों का शव निकाल लिया गया है। इस तरह कल से अभी तक कुल 7 शव निकाले जा चुके हैं। सभी मृतक खरसिया विकासखंड के ग्राम अंजोरीपाली के हैं। एक महिला घसनीन राठिया की तलाश की जा रही है। वह भी अंजोरीपाली की है।
घटनास्थल पर रायगढ़ जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित नायब तहसीलदार पुसौर श्री पंकज मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी प्राप्त शवों के पोस्टमार्टम और विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रशासन की टीम भी साथ भेजी गई है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने झारसुगुड़ा कलेक्टर से बात कर घटनास्थल के समीप के स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया था। जिससे जल्द सारी विधिक प्रक्रिया पूरी की जा सके। जिसके बाद झारसुगुड़ा से मेडिकल टीम पहुंची। चांटीपाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी 7 मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है।