जनरल ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर एवं व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते है सर्किट हाऊस में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक
लोकसभा निर्वाचन-2024
जनरल ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर एवं व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते है सर्किट हाऊस में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक
रायगढ़, 20 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए लोकसभा क्षेत्र-02 रायगढ़ के लिए जनरल ऑब्जर्वर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस एवं पुलिस ऑब्जर्वर श्री मुख्तार मोहसिन, आईपीएस तथा व्यय प्रेक्षक श्री सेंथिल कुमार बी को नियुक्त किया गया है। उक्त तीनों आब्जर्वरों का रायगढ़ आगमन हो चुका है।
राजनीतिक दल, मीडिया, प्रतिनिधि एवं आम जनता जनरल ऑब्जर्वर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस मोबाइल नं.76470-46068 से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 1 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं दूरभाष क्रमांक 07762-297413 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह पुलिस ऑब्जर्वर श्री मुख्तार मोहसिन, आईपीएस मोबाइल नं. 76470-42544 से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-2 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं दूरभाष क्रमांक 07762-297412 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह व्यय प्रेक्षक श्री सेंथिल कुमार बी मोबाइल नं.76470-45962 से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-5 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं दूरभाष क्रमांक 07762-297411 में संपर्क कर सकते है।