Uncategorized

मॉक पोल से लेकर संपूर्ण मतदान प्रकिया पर रखें ध्यान

मॉक पोल से लेकर संपूर्ण मतदान प्रकिया पर रखें ध्यान

माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया मतदान कार्यों का प्रशिक्षण

रायगढ़, 21 अप्रैल 2024। रविवार को सुबह एवं दोपहर की पाली में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें मतदान के दिन मॉक पोल से लेकर संपूर्ण मतदान प्रकिया और उसके बाद रिपोर्टिंग संबंधित कार्यों पर गंभीरता से कार्य करने की बात कही गई।
प्रशिक्षण सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक एवं दोपहर 1:00 से 3:00 तक केंद्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर सीधे तौर पर जनरल ऑब्जर्वर की ओर से कार्य करते हैं। माइक्रो आब्जर्वर की रिपोर्टिंग भी जनरल ऑब्जर्वर को होती है, इसलिए सभी माइक्रो आब्जर्वर अपने कर्तव्य एवं कार्यों को लेकर सूक्ष्मता से प्रशिक्षण लें।प्रशिक्षण के दौरान किसी भी स्तर पर किसी भी तरह की दुविधा या शंका होने पर उसे तत्काल पूछ कर दूर कर लेवें।इससे सभी अपना कार्य मतदान दिवस के दिन बेहतर तरीके से कर सकेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि मतदान दिवस को मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति का समय और उसके बाद होने वाले रिपोर्टिंग संबंधित कार्य माइक्रो आब्जर्वर के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान उन्होंने पोलिंग से लेकर ई वी एम एवं मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी को सूक्ष्मता से प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सभी माइक्रो आब्जर्वर को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए समय सीमा पर अपने कार्यों का निर्वहन करने की बात कही। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर को मतदान दिवस के दिन माकपोल की गंभीरता, मशीनों की सीलिंग, मशीनों को क्लियर करना, पूरी मतदान की प्रक्रिया, मतदान के उपरांत मशीनों की सीलिंग, जनरल ऑब्जर्वर को रिपोर्टिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री शशिकांत कुर्रे, मास्टर ट्रेनर्स श्री राजेश डेनियल, श्री विकास रंजन सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले के 1085 मतदान केंद्रों में होगा मतदान

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि जिले के 1085 मतदान केंद्रों में लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत मतदान दिनांक 07 मई को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि इनमें से 280 क्रिटिकल मतदान केंद्र है एवं 23 मतदान केंद्रों में नेटवर्क संबंधित समस्या है, इसी तरह संगवारी मतदान केंद्रों में सिर्फ महिला माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस तरह 321 मतदान केंद्रों में माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाया जाना प्रस्तावित है। इसमें बैंक, एसईसीएल, एनटीपीसी, पोस्ट ऑफिस सहित केंद्रीय उद्योग के माइक्रो आब्जर्वर के लिए नियुक्त 450 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

Latest news
उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि... जिले के किसानों को मिली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती...किसानों ने कहा कृषक उन्नति योजना से हमार... नशीली दवाओं के अवैध बिक्री पर लगातार हो कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल.. गोयल ने कहा पकड़े गए नशी... बड़ेेहरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित...792 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार