8 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी धान उठाव शेष
8 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी धान उठाव शेष
कलेक्टर श्री गोयल ने एसडीएम को दिए उपार्जन केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के निर्देश
रायगढ़, 22 अप्रैल 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टर कक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में उपार्जित धान के निराकरण के संंबंध में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े उपस्थित रही।
कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य विभाग, उप आयुक्त पंजीयक, जिला विपणन अधिकारी एवं बैंक के अधिकारियों के संयुक्त बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के कुल 16 धान उपार्जन केन्द्रों में धान का उठाव शेष है, जिनमें से 08 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी धान उठाव शेष परिलक्षित हो रहा है, ऐसे धान उपार्जन केन्द्रों के भौतिक सत्यापन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को 02 दिवस में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा भौतिक सत्यापन में धान की कमी के कारण शासन को होने वाली वित्तीय हानि की वसूली संबंधित समिति के कर्मचारियों एवं सुसंगत व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक रायगढ़ को सख्त निर्देश दिये। शेष 08 उपार्जन केन्द्रों से भौतिक रूप से उपलब्ध धान को 03 दिवस के भीतर उठाव किये जाने के समयावधि निर्धारित की गई है। बैठक में डीआरसीएस श्री सी.एस.जायसवाल, डीएमओ श्री प्रवीण पैकरा, नोडल अपेक्स बैंक श्री पंकज सोढ़ी, खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।