Uncategorized

सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह पहुंचे केआईटी स्ट्रांग रूम परिसर

लोकसभा निर्वाचन-2024

सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह पहुंचे केआईटी स्ट्रांग रूम परिसर

निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मतदान दल, सामग्री मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, निर्वाचक नामावली का किया अवलोकन

रायगढ़, 22 अप्रैल 2024/ सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह आज केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु मशीनों के आवागमन, मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था, आवश्यक मूवमेंट, मतगणना स्थल एवं पहुंच मार्ग जैसे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम परिसर गढ़उमरिया में स्थित चारों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में मशीनों के रखने के पश्चात जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए चस्पा हस्ताक्षर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम परिसर में सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसी टीवी कैमरे की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पर अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने बताया कि चारों विधान सभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम के सामने एवं कॉरिडोर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके साथ ही सिक्योरिटी हेतु फोर्स भी तैनात किए गए है। इसी प्रकार मशीनों के मूवमेंट के लिए विधानसभावार अलग-अलग कॉरिडोर तय किया गया है। कॉरिडोर में अभ्यर्थियों के आवाजाही हेतु आवश्यक बेरिकेटिंग सुनिश्चित की जाती है, ताकि अन्य विधानसभाओं के कक्ष अनावश्यक प्रभावित न हो। सामान्य प्रेक्षक डॉ.सिंह ने विधानसभाओं के लिए बनाए गए मतगणना स्थल एवं टेबुलेशन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसी टीवी कैमरा के मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं कॉरिडोर में लगे सीसी टीवी कैमरे का अवलोकन किया। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे के निगरानी हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इसी प्रकार सामग्री वितरण हेतु परिसर में विधानसभावार स्टॉल के साथ ही पार्किग की व्यवस्था की जाती है।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा, डीएसपी श्री अखिलेश कौशिक, जिला सेनानी नगर सेना श्री बी.कुजूर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री एम.एस.नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह ने रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने जतन केन्द्र स्थित संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 113, स्टेडियम परिसर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 57, 55 तथा आयुष अस्पताल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 75, 75, 81 एवं 110 पहुंचे। यहां उन्होंने बीएलओ से निर्वाचक नामावली की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विलोपित नामों के संबंध में जानकारी लेने पर संबंधित बीएलओ ने बताया कि व्यक्ति के स्थानांतरण, मृत अथवा विवाह होने के पश्चात उनके आवेदन के फलस्वरूप विलोपित किया गया। इस दौरान उन्होंने पर्ची वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि पर्ची वितरण का कार्य जारी है, जो अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएगा।

Latest news
उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि... जिले के किसानों को मिली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती...किसानों ने कहा कृषक उन्नति योजना से हमार... नशीली दवाओं के अवैध बिक्री पर लगातार हो कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल.. गोयल ने कहा पकड़े गए नशी... बड़ेेहरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित...792 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार