ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग 26 अप्रैल से , मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 6 मई को
लोकसभा निर्वाचन-2024
ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग 26 अप्रैल से
मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 6 मई को
मतदान उपरांत केआईटी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम/वीवीपेट को रखा जाएगा सुरक्षित
रायगढ़, 23 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग 26 अप्रैल से प्रात: 10 बजे से प्रतिदिन कार्य समाप्त होने तक संबंधित स्ट्रांग रूम परिसर में की जाएगी। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़ एवं 18 खरसिया के लिए किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी), गढ़उमरिया रायगढ़ में होगी तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट)धरमजयगढ़ में कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन पूर्ण किया जा चुका है तथा द्वितीय रेण्डमाईजेशन 25 अप्रैल को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नियत किया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें पृथक की जा चुकी है, जिन्हें 18 एवं 19 अप्रैल को रायगढ़ तहसील कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाऊस से संबंधित स्ट्रांग रूम में भेजा जा चुका है तथा 26 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से ईवीएम/वीवीपैट की कमीशनिंग संबंधित स्ट्रांग रूम परिसर में की जाएगी।
मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य 6 मई को प्रात: 6 बजे से किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी),गढ़उमरिया रायगढ़ से किया जाएगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य 6 मई को प्रात: 6 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट)धरमजयगढ़ से किया जाएगा
मतदान पश्चात मतदान दलों की वापसी
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया के मतदान दलों की वापसी मतदान समाप्ति पश्चात किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी),गढ़उमरिया रायगढ़ में होगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के मतदान दलों की वापसी मतदान समाप्ति पश्चात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट)धरमजयगढ़ में होगी। सभी मतदान दलों की वापसी पश्चात ईवीएम/वीवीपैट एवं अन्य सुसंगत निर्वाचन सामग्री पुलिस सुरक्षा के साथ धरमजयगढ़ से परिवहन कर किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी),गढ़उमरिया रायगढ़ स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने हेतु भेजी जाएगी। इस दौरान मान्यता प्राप्त रानजीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है तथा ईवीएम/वीवीपैट वाहन को फॉलो कर सकते है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ के 59 मतदान केन्द्र सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सरिया तहसील में स्थित है, जहां मतदान दलों की रवानगी एवं संकलन का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा किया जाना है, किन्तु उपरोक्त 59 मतदान केन्द्रों हेतु ईवीएम/वीवीपैट की कमीशनिंग केआईटी गढ़उमरिया में की जाएगी। कमीशनिंग पश्चात ईवीएम/वीवीपैट जिला निर्वाचन अधिकारी-सारंगढ़-बिलाईगढ़ को भेजी जाएगी। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अभ्यर्थी/उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है।
विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़ के तहसील सरिया जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ स्थित 59 मतदान केन्द्रों में 7 मई 2024 को मतदान पश्चात ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अन्य निर्वाचन सामग्री का संकलन सारंगढ़ में किया जाएगा तथा सभी मतदान केन्द्रों की ईवीएम/वीवीपैट तथा सुसंगत निर्वाचन सामग्री संकलन पश्चात विधानसभा क्षेत्र-16 रायगढ़ के स्ट्रांग रूम केआईटी गढ़उमरिया रायगढ़ में भेजी जाएगी। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है तथा ईवीएम/वीवीपैट वाहन को फॉलो कर सकते है।
मतदान उपरांत केआईटी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम/वीवीपेट सुरक्षित रखा जाएगा
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ के मतदान उपरांत मशीनों को किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी), गढ़उमरिया रायगढ़ में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार सुरक्षित रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा सिस्टम स्थापित किया गया है। सीसीटीवी का डिस्प्ले किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी केआईटी के बाह्य परिसर में किया गया है, जिसमें सभी स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार एवं परिसर का लाईव फीड उपलब्ध है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ (अजजा) संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता निर्धारित स्थल पर 24&7 उपस्थित रख सकते है।