विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिग्रहित वाहनों के किराया राशि का किया जा रहा भुगतान, वाहन मालिक कलेक्टोरेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 41 में कर सकते हैं संपर्क
विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिग्रहित वाहनों के किराया राशि का किया जा रहा भुगतान
वाहन मालिक कलेक्टोरेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 41 में कर सकते है संपर्क
रायगढ़, 25 अप्रैल 2024/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान निर्वाचन कार्य हेतु अधिग्रहित/उपयोग किए गए वाहनों का किराया राशि के भुगतान की कार्यवाही वाहन मालिकों को चेक के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे वाहन मालिक जिनका वाहन विधानसभा निर्वाचन-2023 में अधिग्रहित किया गया था। वे उक्त वाहन से संबंधित अधिग्रहण आदेश, आर.सी.बुक की छायाप्रति, स्वयं के आधार कार्ड की प्रति के साथ जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-41 में उपस्थित होकर संबंधित लिपिक श्री डीकाराम शेष एवं श्री जयप्रकाश देवांगन (मोबा.नं.80856-46512)से संपर्क कर चेक प्राप्त कर सकते है।