बैठक

ग्राम कोटवारों की बैठक: थाना प्रभारियों ने सुरक्षा और सतर्कता के दिए दिशा-निर्देश

02 सितंबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02 सितंबर 2024 को थाना खरसिया, कोतरारोड़ और जूटमिल में ग्राम कोटवारों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने और अपराधों की रोकथाम के संबंध में थाना प्रभारियों ने ग्राम कोटवारों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए:


1. घटनाओं की त्वरित सूचना :

सभी ग्राम कोटवारों को निर्देशित किया गया कि किसी भी आपात स्थिति, घटना, या दुर्घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस थाने को दी जाए। इस त्वरित सूचना व्यवस्था से अपराधों को समय रहते रोका जा सकेगा और आवश्यक पुलिस सहायता भी तुरंत उपलब्ध कराई जा सकेगी।


2. नियमित थाने की उपस्थिति :

कोटवारों को अपने-अपने नियत थाने में नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे अपने क्षेत्र की स्थिति से पुलिस को अवगत कराते रहें।


3. पुलिस-कोटवार व्हाट्सएप ग्रुप :

बैठक में पुलिस-कोटवार व्हाट्सएप ग्रुप के महत्व पर जोर दिया गया। कोटवारों को इस ग्रुप के माध्यम से समय-समय पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए।


4. सामुदायिक सहभागिता :

ग्राम कोटवारों को अपने क्षेत्रों में नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए कहा गया, ताकि अपराध और अन्य असामाजिक गतिविधियों की पहचान और रोकथाम में मदद मिल सके।


5. सतर्कता और जागरूकता अभियान:

कोटवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता और जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। उन्हें ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक के अंत में थाना प्रभारियों ने कोटवारों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है और सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी और सहायता उन्हें समय पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...